हमारी आकाशगंगा कैसी है? | Amazing Facts about Milky Way Galaxy in Hindi
हमारी आकाशगंगा कैसी है?
Amazing Facts about Milky Way Galaxy in Hindi
*********************************************************************************
Type:
|
Barred Spiral
|
Diameter:
|
100,000 - 180,000 light years
|
Distance to Galactic Centre:
|
27,000 light years
|
Mass:
|
800 - 1,500 M☉
|
Age:
|
13.6 Billion years
|
Number of Stars
|
100 - 400 billion
|
Constellation:
|
Sagittarius
|
Group:
|
Local Group
|
यह बात है इसा पूर्व 384 - 322 के दौरान जब Aristottle अपने निबंध Meteorologica में Anaxagora (500 - 428 BC) एवम Democritus (460 - 370 BC) नामके दो ग्रीक Philosopher के बारेमे जिक्र किया। जिन्होंने पहली बार Milky Way Galaxy की खोज की थी। दो ग्रीक फिलोसोफर्स के अनुसार Milky Way Galaxy बोहोत दूरी में स्थित कुछ बड़े तारों का एक जमावट है। लेकिन आखिरकार 1610 में इसका सठिक धरना देने में Galileo Galilei समर्थ हो पाए। उन्होंने अपने टेलिस्कोप के द्वारा यह समाधान दे पाए के Milky Way जो एक डिस्क या फिर बैण्ड जैसा देखता है। असलमे यह कई individual तारोंसे बना हुआ है। इसमें जो सितारा सबसे पुराण है वह करीब 13.6 बिलियन सालोंका है। और यह संभावित Big Bang के समय गठित हुआ। हमारा सूरज इसी Milky Way Galaxy का एक सितारा है जिसको चक्कर लगरहा एक गृह है पृथ्वी।
हम मानव जाती इसी जीवोंका एक हिस्सा है। तो चलिए जान लेते है Milky Way Galaxy के बारेमे कुछ अनसुने बातें जो सायद आपको मालूम न हो।
1. सन 1920 तक एस्ट्रोनॉमर्स को यह लगता था की Milky Way पुरे ब्रह्माण्ड में एकहि गैलक्सी है जहाँ सब टारे बेस हुए है। लेकिन १९२० के बाद Edwin Hubble ने बताया की ब्रह्माण्ड में कई और गैलेक्सी मौजूद है. हमारा Milky Way galaxy उन्हीमेंसे एक है। Milky Way एक अवरुद्ध सर्पिल आकारका बना आकाशगंगा है जिसका diameter 100000 से 180000 light years बताया जाता है। यह िस्ताना बड़ा है जहाँ करीब 100 से 400 बिलियन तारोंका जमावट है और 100 बिलियन के करीब प्लैनेट मौजूद हो सकता है।
2. हमारा Solar System इसी Milky Way Galaxy के Galactic Center से 26000 light years दूरिमे स्थित है। और Galactic Center के सापेक्ष में Galaxy के केंद्र को 514000 miles per hour के हिसाब से चक्कर लगा रहा है। इतने तेज़ घूमने के बावजूद सौरमंडल को Milky Way गैलेक्सी का एक चक्कर काटने में 230 मिलियन सैलून का समय लगेगा।
3. संस्कृत में Milky Way को आकाश गंगा के नाम से पुकारा गया है. जिसे हम अंग्रेजी में "Ganges of the Heavens" के नाम से बभी बोल सकते हैं।
4. हमें आकाश में जितने ट्रेन खली आँखों से दिखाई देता है वह ज्यादातर Milky Way Galaxy के टारे है। जिनका हम सिर्फ 0.0000025 प्रतिशत ही देख पते है। Milky Way Galaxy में कुछ अन्य प्रकार के एनर्जी पाए जाते है। जयसे की - Infrared Rays , Radio waves, Gamma Rays , Dark Matter और X - Rays.
5. बड़े बड़े सितरोंके समूह, गैस,डस्ट और अन्य कई प्रकार के पदार्थो के एक आपसी gravitation Pull के द्वारा Milky Way Galaxy बना हुआ है। ऐसे कई बिलियन गैलेक्सी मेसे Milky Way एक गैलेक्सी है।
6. इतने विशालकाय गैलेक्सी में जो तारे चक्कर काट रहे है, उनको इस गैलेक्सी के बहार अगर निकलना हो तो पहले से गैलेक्सी में घूम रहे पदार्थ करीब 600000 miles per hour के हिसाब से घूम रहे है उनसे भी
1 मिलियन per hour के हिसाब से ज्यादा तेजी से घूमना पड़ेगा। एस्ट्रोनॉमर्स ने अबतक करीब 18 ऐसे नीले तारोको पहचाना है जो Milky Way Galaxy के बहार जा चूका है। लेकिन वैज्ञानिको को यह नहीं मालूम चल पाया के इन सब तरोंको इतनी तेज़ ऊर्जा कहाँ और कैसे मिला।
7. सर्पिल आकार का बना इस Milky Way Galaxy का 4 बहू जैसे हिस्से में सबसे ज्यादा टारे दिखाई देता है। इन बहुओ का अकार बहुतही बड़ा होता है। यह बड़े टारे जल्दी जलके रॉक भी हो जाते है जिसके कारन हमें गैलेक्सी के बहु वाले हिस्से को ज्यादा चमकीला दिखाई देता है।
8. पृथ्वी के सतह के ऊपर बने वायुमंडलके घनत्व, सौरमंडल और ग्रहो के बीच बने जगह के मुकाबले ज्यादा है।जहाँ पाए जाने वाले solar wind में पदार्थोंकी मात्रा काफी है। इन् पदार्थो की मात्रा करीब गढ़ 10 मिलियन Atoms per cubic meter बताया जाता है। Milky Way में स्थित तरोंके बीच पाए जाने वाले पदार्थो का घनत्वा हमारे सौरमंडल के घंटवा से भी बोहुत काम है। लेकिन गैलेक्सी के गुरुत्वाकर्सन बल के प्रवब से गैस और Dust Particles नजदीकी अवस्था में रहते है। जिनको नपे तो उनका गढ़ करीब 10000 atoms per cubic meter पाया गया है।
9. Milky Way खुद 168 miles per hour के हिसाब से घूम रहा है। तो इतना समझ सकते है के अगर महाकाश में अभी आप जिस जगह पे खड़े हुए हैं - एक घंटे बाद आप उसी जगह के मुकाबले 600000 miles दूर चले जाएंगे।
10. अगर हम Milky Way के Mass के बारेमे बात करे तो इसमें बने Halo dark Matter - Milky Way का 90 प्रतिशत Mass के लिए जिम्मेदार है। मतलब अगर हम हमारे इस आकाश गंगा को टेलिस्कोप के सहारे देखे तो उसका सिर्फ 10 प्रतिशत ही देख पाएंगे।
इमेज सोर्स Wikipedia
11. वैज्ञानिक Milky way और जइसे 50 और गैलक्सीओ को Local Group का हिस्सा मानते हैं। यह गैलेक्सी एक सामूहिक गुरुत्वाकर्सन बल के कारन एकसाथ ठीके हुए हैं। Local Group वाले गैलेक्सी इससेभी बड़े Local Super Cluster का हिस्सा मने जाते है।
12. Milky Way के केंद्र वाले हिस्से में पुराने तारे मौजूद होते है और बहु जैसे हिस्से में ज्यादा संख्यक ने तारोंका जमावट दिखाई देता है। लेकिन केंद्र में सबसे ज्यादा तारोंका और सबसे बड़े आकार के तारे , इन दोनों का जमावट दिखाई देता है।
13. अपने जन्म के बाद हमारे सौरमंडलका सूरज अबतक करीब 20 बार ही Milky Way Galaxy का चक्कर काट पाया है।
14. वैज्ञानिकोका मन्ना है की अपने संरचना के दौरान Milky Way Galaxy का कुछ अन्य Galaxy के साथ विलय हुआ है। अभी Milky way फ़िलहाल Sagittarius Dwarf Spheroidal नामके एक छोटे गैलेक्सी और Magellanic Clouds के कुछ पदार्थो को अपने में विलय कर रहा है।
15. Milky way के एकदम केंद्र वाले हिस्से में वैज्ञानिको के मुताबिक एक शक्तिशाली गुरुत्वाकर्सन बल काम कर रहा है। जिसको Black Hole कहा जा रहा है। इस Black Hole को Astronomers Sagittarius A * के नाम से बुलाते हैं।
16. Milky Way में पाए जाने वाले बहु जैसे हिस्से में चार बाहुओं में से दो को ज्यादा महत्व दिआ जाता है। इनमेसे एक को Scutum Centaurus और दूसरा Perseus Arm से जाना जाता है। हमारा सौर मंडल Sagittarius Arm में बना Orion Spur का हिस्सा है।
इमेज सोर्स Wikipedia
17. ऐसा धरना किआ जा रहा है की अगले 4 बिलियन सालोके अंदर हमारे Milky Way Galaxy और पडोसी Andromeda Galaxy के बीच जोरदार टक्कर होगा। जो करीब 5. 5बिलियन सालो तक चल सकता है। हलाकि इससे हमारे सूरज और पृथ्वी में कोई खास असर देखने के आसार काम है। क्युंके टारे और गैलक्सी ओ
डूरियन बोहोत ज्यादा है। लेकिन टक्कर ख़तम होने के बाद वैज्ञनिकोके मुताबिक Milky Way और Andromeda गैलेक्सी आकार में Spiral से अंडा आकृतिमे परिवर्तित हो जाएगा।
*********************************************************************************
Milky way Galaxy के उपर अबतक के ज्यादातर खोजोमे से जितना हमें मालूम चला है सायद भबिस्यामे उससे भी ज्यादा हमें और मालूम चलेगा। और मई आपको इन खोजोके बारेमे आपको बता रहूंगा। तो दूसरे और एक नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए, धन्यबाद -
Post a Comment